दीपेश पांडे, मुंबई। एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्म में रणबीर कपूर की बहन रीत का किरदार निभाने वाली सलोनी बत्रा की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई हैं। फिल्म में उनकी भूमिका छोटी जरूर थी लेकिन इस किरदार ने ऑडियंस पर एक प्रभाव छोड़ा। अब वह ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहती हैं,जहां उन्हें केंद्रीय भूमिकाएं निभाने और पोस्टर पर आने के मौके मिले।

हाल ही में वह जियो सिनेमा पर रिलीज हुई वेब सीरीज गांठ में नजर आई थीं। सलोनी कहती हैं,‘एनिमल के बाद मुझे काफी प्यार और पहचान मिली है। निर्माता-निर्देशक मुझे गंभीरता से लेने लगे हैं। बतौर कलाकार मेरे लिए कई दरवाजे खुले हैं। गांठ में मुख्य रोल मिलने की वजह से मैं अपने सपनों की ओर बढ़ने लगी हूं।’

जीवन के हर पड़ाव पर मिलती है गांठ

वहीं जब सलोनी से सवाल किया गया कि जीवन की किस गांठ को सुलझाने में सबसे ज्यादा समय लगा? इस पर सलोनी कहती हैं,‘जीवन के हर पड़ाव पर आपको एक नई गांठ सुलझाने के लिए मिलती है। यही तो जिंदगी है। ऐसा कभी नहीं होता कि कोई समस्या न हो। हम किसी न किसी गांठ को सुलझाते हुए आगे बढ़ते हैं। हां,एक सवाल मैं हमेशा अपने आप से पूछती रहती हूं कि मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है? शायद मैं यह गांठ भी कभी सुलझा पाऊं।’

चाहती हूं पोस्टर रोल

इसके बाद सलोनी ने आगे की योजनाओं पर भी बात की। सलोनी ने कहा, ‘अब मैं ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं,जिसमें मेरी भूमिका महत्वपूर्ण हो। सीधे-सीधे बात कहूं तो अब मुझे मुख्य भूमिकाएं चाहिए। मुझे पोस्टर पर आने वाले काम चाहिए।’

कौन हैं सलोनी बत्रा

सलोनी बत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ है। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई से पढ़ाई की है। सलोनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक शॉर्ट फिल्म से की थी। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसका नाम द अननेम्ड क्राइम था।