एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पेशकश पंचायत 3 (Panchayat 3) का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले दो सीजन की तरह वेब सीरीज के तीसरे सीजन ने भी ने कमाल किया है। यूं तो पंचायत 3 में कई उम्दा कलाकार (Panchayat Star Cast) मौजूद हैं।

लेकिन फुलेरा गांव के मेहमान जी गणेश यानी अभिनेता आसिफ खान (Asif Khan) ने लिमिटेड स्क्रीन टाइम में पंचायत 3 में अपनी छाप छोड़ी है। क्या आप जानते हैं कि आसिफ सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में वेटर का काम कर चुके हैं। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं।

प्रेरणादायक है आसिफ के संघर्ष की कहानी

पंचायत 3 की अपार सफलता के साथ-साथ आसिफ खान की एक्टिंग की हर तरफ वाहवाही हो रही है। हर एक्टर की एक स्ट्रगल स्टोरी होती है, जो काफी रोचक रहती है। ठीक उसी प्रकार आसिफ के संघर्ष की कहानी काफी प्रेरित करने वाली है। द ग्रांड फ्लोर पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के बुरे दिनों को याद किया।

आसिफ खान ने बताया- बात उस वक्त कि है जब मैं मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था। खर्चा निकालने के लिए मैंने कई होटल में वेटर का काम भी किया। मुंबई ह्यात होटल में भी मेरा किचिन स्टाफ में काम था। उस दौरान वहां सैफ अली खान और करीन कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor) की शादी का ग्रैंड रिस्पेशन चल रहा था।

मैं किचिन में बर्तन धो रहा था और मैंने अपने मैनेजर से कहा कि मुझे एक बार उनसे मिलने की परमिशन दे दीजिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा और काफी रोया भी था। हालांकि मैंने एक्टर बनने के अपने सपने को हमेशा जिंदा रखा।

इस वेब सीरीज में भी दिख चुके हैं आसिफ

पंचायत के दामाद जी के अलावा आसिफ खान ने प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में भी अपने अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया। इस सीरीज में बाबर के रोल में आसिफ काफी जचे थे।